चिड़गांव बाजार बना गंदगी का अड्डा

By: Aug 12th, 2019 12:15 am

निकासी लाइन नहीं होने से बाजार की सड़क पर पानी रुकने से बढ़ी दुकानदारों और लोगों का परेशानी

रोहडू –चिड़गांव बाजार इन दिनों गंदगी से लबालब चल रहा है। बरसात के मौसम में पानी की निकासी के लिए कोई प्रावधान नहीं होने से पानी बाजार में की सड़कों परं ठहर कर तालाब बन गया है। बाजार में कीचड़ कीचड़ ही हो गया है। इस आलम में जहां लोगों को चलना कठिन हो गया है। वहीं बाजार में मच्छरों की तादाद भी बढ़ गई है। जिससे लोगों में आए दिए संक्त्रमण के मामले भी बड़ गए है। बाजार की चल रही इस हालत से जहां 200 से अधिक दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं। वहीं यहां सामान खरीदने व गुमने आ रहे लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों की माने तो बाजार में सार्वजनिक शौचालयों की हालत बी दयनीय चल रही है। टॉयलेट की भी यहां बुरे हाल है टॉयलेट जाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है टॉयलेट में इतनी बदबू आती है कि ठीक इंसान भी बीमार हो जाए शौचालयों को साफ करने का व्यवस्था कहीं पर भी नजर नहीं आ रही है। यहीं नहीं शौचालयों की बदतर हालत के चलते भी महिलाओं से मनमाने पैसे वसूले जा रहे है। चडगांव बस स्टैंड के चारो तरफ  गंदगी ही गंदगी है। जिससे यात्रियों का जीना भी दुश्वार हो रहा है। इसके अलावा बाजार के आसपास आवारा पशुओं की भीड़ भी काफी बढ़ रही है। जिसके लिए उच्चन्यायलय के आदेशों के बावजूद कोई भी विभाग आगे नहीं आ रहा है। यही बाजार में आस पास कई स्थानों पर गंदगी के ढेर कई महीनों से यहां पर पड़े हुए है। लोगों को इन गंदगी के ढेरों के पास नाक सिकोड़कर व मुहं में रूमाल बांधकर कर चलना पड़ रहा है। पहल संस्था ने प्रशासन से मांग की है कि जल्दी से जल्दी इस गंदगी के ढेर की सफाई करवाई जाएए जिससे लोगों को राहत मिल सके। पहल संस्था के सदस्यों में प्रमोद कुमार, सुरेश चतरवान, प्रताप राणा, देवेंद्र ठाकुर,  जिशन डेरवान, मनोज मेहता,  भीषम शर्मा, तीर सिंह का कहना है कि बाजार में चल रही इस समस्या को लेकर संस्था प्रशासन को भी अवगत करवा चुके है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बरसात होने पर इस बाजार की हालत सबसे खराब होती है जो कई साल से चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App