चीन में लेकिमा तूफान ने ली 13 की जान

By: Aug 11th, 2019 12:02 am

बीजिंग – चीन के पूर्वी इलाके में शनिवार को लेकिमा तूफान ने अपने प्रचंड रूप में दस्तक दे दी और इसकी वजह से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लापता हो गई। सीसीटीवी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस वर्ष आया यह नौवां तूफान शुक्रवार को देर रात झेजियांग प्रांत पहुंचा और इसने अपना कहर बरपाया। मौसम विभाग ने इस तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।  तूफान ने अभी तक 200 से अधिक मकानों और इमारतों को ध्वस्त कर दिया है तथा 3200 अन्य को क्षतिग्रस्त कर दिया है। चीनी प्रशासन ने अभी तक दस लाख से अधिक लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App