चौगान से सड़कों पर पहुंची मिंजर की दुकानदारी

By: Aug 11th, 2019 12:25 am

रोड के किनारे सजी रेहडि़यों से लोगोें का गुजरना दुश्वार, छुट्टियों के चलते खूब उमड़ रही भीड़

चंबा – मिंजर मेले के दौरान सजी दुकानदारी अब सड़कों पहुंच गई है। मिंजर संपन्न होने के बाद हर रोज उमड़ रही खरीददारों की भीड़ के चलते पहले ही शहर में आने-जाने वालों को दिक्कतें पेश आ रही हैं । सड़कों पर सज रही दुकानदारी से स्थिति औेर में गंभीर होने लगी हैं। ऊपर से सड़कों पर आ रही गाडि़यों की बाढ़ के साथ खाली स्थानों पर पार्क किए आड़े-तिरछे वाहनों ने आम जन को परेशान कर रखा है। वहीं, कमाई के चक्कर में  एवं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई दुकानदारों की और से सड़क कि नारे सजाई रेहड़ी-फडि़यों की वजह से शहर की सड़कें पूरी तरह से सिकुड़ गई है। प्रशासन की ओर से मेले में आए व्यापारियों के लिए 12 अगस्त सुबह तक मैदान पूरी तरह से खाली करने के आदेश जारी किए हैं, जिसके चलते खरीददारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ ने मिंजर मेले की भीड़ का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। कमाई में चक्कर में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से पार्किंग स्थल को झूला स्थल बना दिया है, जिससे चंबा में कहीं भी गाड़ी पार्क करने का विकल्प नहीं बचा है। हालांकि ओल्ड बस स्टैंड को पार्किंग स्थल बनया गया है, लेकिन वहां पर भी गिनी चुनी गाडि़यां ही पार्क हो रही हैं।   शनिवार को छुट्टी के चलते लोग परिवार संग खरीददारी के लिए मेले में पहुंचे। जिसके चलते शनिवार को दिन के समय शहर पूरी तरह से भीड़ में पिसा। एडीसी चंबा हेमराज वैरवा ने बताया कि  कोर्ट के आदेशानुसार 11 अगस्त शाम के बाद चौगान में कोई भी दुकाने नहीं सजा सकता। करोबारियों एवं व्यापारियों को पहले ही 12 तारीख सुबह तक  चौगान पूरी तरह से खाली करने के आदेश जारी किए हैं। 

मेले से जगह-जगह गंदगी के ढेर

क्लीन एवं ग्रीन सिटी चंबा में लगा आठ दिवसीय मिंजर मेला संपन्न होने के बाद शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगने लगा है। शहर में सड़क किनारें व चौगान में विभन्न स्थानों पर लगे गंदगी के ढेर चंबा की खूबसरती पर दाग बन रहे हैं। मिंजर मेले के दौरान चंबा चौगानों में लगी दुकानों से हर रोज निकलने वाले कूड़े कचरे से हर दूसरे दिन नगर परिषद को कचरे के ढेर ठिकाने लगाने पड़ रहे हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App