चौपाल में एसडीएम अनिल चौहान ने फैराया तिरंगा 

By: Aug 17th, 2019 12:12 am

चौपाल –चौपाल तहसील ग्राउंड में सवतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 73वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने तिरंगा झंडा फहराया और पुलिस के जवानों ने सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौपाल के  सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, आंनद मार्गा, आर के पब्लिक स्कूल, लिविंग वैल्यू, विभा व भारत पब्लिक स्कूल, प्राथमिक स्कूल, एनएसएस व एनसीसी के छात्रों ने परेड में हिंसा लिया। इस अवसर पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी स्कूलों के स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंदर बिमटा, सीडीपीओ राजेश कुमार, डा. एसपी कत्याल, जयराम ठाकुर, नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह, रोशन शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर, एफएसी अध्यक्ष शशि चौहान, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा रमला रान्टा, देवदत शर्मा, धिरेंदर चौहान, जगदीश जिंटा, कुलदीप औक्टा, हरी नन्द मेहता, कृषण शर्मा, दीपक पनाइक, सीता राम ठाकुर, जगमोहन मधाईक, प्रिंसिपल राकेश कुमार, योगेश शर्मा, गुलाब सिंह जिंटा, श्याम लाल भोटा, सुदर्शना ठाकुर, अंजना शर्मा, सत्या मधाईक भी उपस्थित रहे। इसके अलावा सिविल जज विवेक कायस्थ ने भी चौपाल कोर्ट परिसर में झंडा लहराया। इस अवसर पर सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App