छड़ोल में खाई में गिरा पेट्रोल से भरा टैंकर

By: Aug 14th, 2019 12:19 am

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नियंत्रण खोने से हुआ हादसा, चालक की मौत

स्वारघाट -राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार देर रात एनएच 205 पर छड़ोल स्थान पर पेट्रोल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फुट गहरी खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। टैंकर चालक की पहचान राम सिंह पुत्र मनीराम निवासी अलीपुर पंजाब के रूप में हुई है। मंगलवार को पुलिस थाना सदर की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में करवाया है। जानकारी के अनुसार एक पेट्रोल से भरा एक टैंकर (एचआर 39सी-7923) अंबाला से लेह-लद्दाख की तरफ  जा रहा था। जब टैंकर स्वारघाट से करीब 20 किलोमीटर दूर छड़ोल स्थान पर पहुंचा तो चालक ने टैंकर से नियंत्रण खो दिया, जिससे पेट्रोल से भरा टैंकर सड़क से करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयंकर था कि टैंकर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर टैंकर से पेट्रोल का रिसाव होने लगा। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी वाहन सहित तैनात रहे, ताकि पेट्रोल आग न पकड़ ले, वहीं सूचना के बाद पुलिस थाना सदर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App