छात्र बताएंगे, क्या है स्क्रब टायफस

By: Aug 30th, 2019 12:01 am

घर में अभिभावकों को भी बीमारी पर करेंगे जागरूक

शिमला  – स्क्रब टायफस क्या है, इसे लेकर प्रदेश के स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाएगा। जो अपने अभिभावकों को भी बताएंगे कि इसे कैसे बचा जा सकता है। स्क्रब क्या है इस पर प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए जागरूक्ता अभियान शुरू हो गया है। स्क्रब टायफ की जागरूकता अभियान के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ सहित स्वास्थ्य खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चिकित्सा अधिकारियों को कम से कम दो स्कूलों में जाकर स्क्रब टायफस के बारे जागरूककिया जाए । इसी अभियान के तहत शिमला में यह मुहिम 28 अगस्त, 2019 को एक ही दिन पूरे जिला शिमला में एक साथ चलाई  गई है। इसमें डा, गोपाल आशीष शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान 250 स्कूलों के अध्यापकों एवं बच्चों को जागरूक किया गया, ताकि यदि बरसात के मौसम में किसी भी व्यक्ति को तेज बुखार हो, उसका कारण स्क्रब टायफय भी हो सकता है। ऐसे ही हर जिलों के स्कूलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के मुताबिक यह रोग एक जीवाणु विशेष रिकटेशिया से संक्रमित  पिस्सु  माइट के काटने से फैलता है। जो खेतों, झाडियों व घास में रहने वाले चूहों में पनपता है। यह जीवाणु चमड़ी के माघ्यम से शरीर में फैलता है और स्क्रब टायफस बुखार पैदा करता है । इस बीमारी  में तेज बुखार कंपकंपी के साथ जो 104 से 105 डिग्री तक आ सकता है इससे शरीर में ऐंठन, अकड़न  या शरीर टूटा हुआ लगना प्रतीत होता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डा, नीरज मितल ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए बताया कि खेतों व इाडियों में काम करते समय पूरा शरीर  खास कर टांगें, पांव और बाजू ढककर रखें, घर, आसपास के वातावरण को साफ  रखें, घर के चारों और घास खरपतवार नहीं उगने दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App