जगुआर न मिली, तो बहाई बीएमडब्ल्यू कार

By: Aug 11th, 2019 12:03 am

चंडीगढ़  – हरियाणा के यमुनानगर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी महंगी बीएमडब्ल्यू कार को सिर्फ इसलिए नदी में बहा दिया कि उसके पिता उसे जगुआर कंपनी की कार दिलाने से मना कर रहे थे। हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने कार को बाहर निकाल लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के मुकारामपुर निवासी युवक ने पिता से अनबन के बाद अपनी बीएमडब्ल्यू कार को नदी में बहा दिया था। गांव के कुछ लोगों ने पानी में बीएमडब्ल्यू को डूबते देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन से इस कार को बाहर निकलवाने में सफल रही। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस की काफी मदद की। पुलिस के मुताबिक, परिवारवालों ने बताया है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसने अपने पिता से जगुआर कंपनी की कार दिलाने की मांग की थी। उसका मानना था कि बीएमडब्ल्यू कार उसके लिए छोटी है। हालांकि पिता ने उसे जगुआर दिलाने से मना कर दिया। इसके कारण गुस्से में उसने ऐसा किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App