जल्द हरे-भरे होंगे प्रदेश भर के स्कूल

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल में अब पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान की शुरुआत होगी। राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नौ से 16 अगस्त तक ‘मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान’ में स्कूली छात्रों को शामिल कर प्रदेश भर के विद्यालयों में पौधारोपण किया जाएगा। यह बात शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला से प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान कही। नौ अगस्त को ऊना के सलोह स्कूल से मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान आरंभ किया जाएगा।  शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सदैव वन आवरण को महत्त्व दिया गया है तथा प्रदेशवासी भी वन संपदा को बहुमूल्य मानते हैं। प्रदेश सरकार ने वन कटान पर प्रतिबंध लगाया है तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने से भी पेड़ों के कटान में कमी आई है। पौधरोपण अभियान में वन विभाग के अधिकारी संबंधित क्षेत्र के अनुसार पौधों के चयन में सहायता प्रदान करेंगे तथा विद्यार्थियों को वनों तथा पर्यावरण की महता के बारे में शिक्षित करेंगे। अभियान के दौरान प्रत्येक प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला में 5-5 पौधे व उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 10-10 पौधे रोपित किए जाएंगे। इन पौधों के संरक्षण पर भी विशेष बल दिया जाएगा। इसी उद्देश्य के लिए नौ अगस्त को जिला ऊना की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह से मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान आरंभ किया जा रहा है। इस अभियान का समापन 17 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा जिला कांगड़ा के धर्मशाला में किया जाएगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. एसके सोनी, उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App