जल संरक्षण को आगे आईसीआईएसएफ

By: Aug 5th, 2019 12:06 am

रामपुर बुशहर –हिमाचल की अहम पन विद्युत परियोजनाओं की सुरक्षा में अहम भुमिका निभा रहे सीआईएसएफ के जवान जल संरक्षण और पर्यावरण स्वच्छता को लेकर भी अहम जिम्मेवारी निभा रहे है। नाथपा झाकड़ी परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने न केवल जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया बल्कि आसपास के जलाशयों को भी साफ किया। सीआईएसएफ के जवानों ने अलग अलग दिन जल संरक्षण और पर्यावरण स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें 22 जुलाई को इकाई ने झाकड़ी, रामपुर एवं नाथपा में 150 फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया। वहीं 23 जुलाई को सीआईएसएफ जवानों के परिजनों ने भी जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने जल संरक्षण के लिए गढ्ढे बनाये गये तथा आसपास के जलाशयों की साफ सफाई की। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम 3 अगस्त को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाकड़ी, पुनर्वास गांव तथा झाकड़ी के आसपास किए गए। जिसमें जल संरक्षण प्रमुख मुद्दा रहा। इसी विषय पर सीआईएसएफ फैमली एवं बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीनों जगह के कार्यक्रम इकाई प्रभारी उप-कमांडेंट दीपक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App