जापान में भूकंप के तीव्र झटके

By: Aug 29th, 2019 10:42 am

उत्तरी जापान में आओमोरी प्रांत के पूर्वी तट से सटे इलाकों में  भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गयी। जापान मौसम ‌विभाग ने गुरुवार को बताया कि भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है। मौसम ‌विभाग के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह 8:46 बजे महसूस किये गये तथा इसका केंद्र 41.0 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 143.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। 
भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह की बड़ी क्षति होने या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जापान के परमाणु केंद्रों की निगरानी करने वाले विभाग ने किसी भी परमाणु ऊर्जा केंद्र में असामान्य स्थिति की जानकारी नहीं दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App