जिला में बारिश से करोड़ोंं का नुकसान

By: Aug 5th, 2019 12:02 am

शिमला में आईपीएच विभाग को लगी सबसे ज्यादा चपत, लोक निर्माण विभाग को भी भारी नुकसान

शिमला -जिला शिमला में बारिश से अब तक 34 करोड़ की चपत लग चुुकी है। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान आईपीएच विभाग को हुआ है। इसकेे अलावा लोक निर्माण विभाग को भी बारिश से भारी चपत लगी है। मौैसम विभाग की मानें तो जिला शिमला मंे आगामी दिनों के दौैरान बारिश फिर से कडे़ तेवर दिखा सकती है। ऐसेे में बारिश से नुकसान का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना लगाई जा रही है। राज्य आपदा प्राधिकरण से प्राप्त जानाकरी के तहत जिला शिमला में सबसे अधिक नुकसान आईपीएच विभाग को हुआ है। बारिश से जिला शिमला मेंं कई पेयजल स्कीमें प्रभावित चल रही हैं। भू-स्खलन होने से पेयजल स्कीमों को नुकसान पहुंचा है। विभाग को बारिश से अब तक 1759.91 लाख का नुकसान हो चुका है। अभी भी कई स्कीमें बाधित चल रही हैं। ऐसे में उक्त नुकसान का आंकडा और बढ़ने की संभावना जताई है। लोक निर्माण विभाग को भी बारिश से भारी चपत लगी है। बारिश ने विभाग को गहरे जख्म दिए हैं। लोक निर्माण विभाग को बारिश से 1648.48 लाख का नुकसान हुआ है। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर अभी भी कई मार्ग अवरूद्ध चल रहे हैं। वहीं, आगामी दिनांे के दौरान जिला शिमला में फिर से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गईर् है। ऐसे मंे जिला शिमला में जनता को फिर से दिक्कतंे झेलनी पड़ सकती हैं। वहीं, बारिश से और नुकसान होनेे के खतरे की भी आशंका जताई जा रही है।

बारिश से बागबान भी झेल रहे दिक्कतें

जिला शिमला में बारिश होने से बागबानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से बागबानों को सेब तुडान कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अधिकतर क्षेत्रों में सेब की फसल तैयार है, मगर बारिश होने से बागबानों को फसल मंडियों तक पहुंचाना परेशानियांंे भरा हो गया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App