जेईई और नीट को तैयार होंगे छात्र

By: Aug 6th, 2019 12:16 am

हमीरपुर ब्वाय स्कूल में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत विज्ञान अध्यापकों की प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

हमीरपुर -शिक्षा  विभाग उच्चतर की ओर से कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत जिला हमीरपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के विज्ञान अध्यापकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में शुरू हो गई है। जिसमें जिला के विभिन्न स्कूलों के गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान विषयों के 300 अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला की समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में अध्ययनरत कक्षा जमा एक तथा जमा दो विज्ञान संकाय के छात्रों को नीट तथा जेईई की मुख्य परीक्षाओं के लिए तैयार करने के दृष्टिगत शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है। नीट तथा जेईई की मुख्य परक्षाओं की तैयारियों के लिए छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में यह कार्यक्रम 27 जून को शुरू किया गया था तथा 31 दिसंबर तक इसे एक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि अध्यापक छात्रों में प्रतियोगिता की भावना को विकसित कर सकंे और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की तरह सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी नीट तथा जेईई की परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकें। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह छात्रों में सीखने की क्षमता विकसित करने की ओर विशेष ध्यान दें। बच्चों को प्रेरित तथा प्रोत्साहित कर मुख्य प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करें। हर माह छात्रों की परीक्षा आयोजित कर उनके बौद्धिक स्तर का मूल्यांकन करें। सरकारी स्कूलों के अध्यापक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण को लेकर वह किसी भी निजी स्कूल में अपनी सेवाएं नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर के 75 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के विज्ञान संकाय के छात्र तथा छात्राएं कायाकल्प कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर उपनिदेशक शिक्षा उच्चतर जसवंत सिंह, प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजेंद्र पाल, स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य मंजु ठाकुर तथा प्रिंसीपल हिम अकादमी पंकज लखनपाल भी उपस्थित रहे। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App