जेबीटी को मिले नया पे-स्केल

By: Aug 12th, 2019 12:01 am

पीटीएफ ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर रखी मांगें

मंडी – हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडि़यों को नौकरी व दाखिला में स्पोर्ट्स कोटा मुहैया करवाने को आवाज बुलंद कर दी है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य स्तरीय बैठक प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें संयुक्त निदेशक, संयुक्त कंट्रोलर, सहायक निदेशक (स्पोर्ट्स), एडीपीआ, सभी जिला के उपनिदेशक व राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य व जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों से मांग उठाई कि प्राथमिक स्कूलों की खेलों में राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को भी नौकरी व दाखिला इत्यादि में स्पोर्ट्स कोटे का लाभ प्रदान किया जाए। हेमराज ठाकुर ने कहा कि जब अंडर-14 व उससे उपर के खिलाडि़यों को कोटा दिया जाता है, तो फिर प्राथमिक स्कूलों की राज्य स्तरीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाडि़यों को भी स्पोर्ट्स कोटा दिया जाना चाहिए। वहीं बैठक के बाद नवनिर्वाचित राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष हेमराज ठाकुर की अगवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और उनका आशीर्वाद हासिल किया। राजकीय प्राथमिक स्कूलों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंडी जिला में अक्तूबर महीने में होंगी। पीटीएफ के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने बताया कि सितंबर महीने में खंड व जिला स्तरीय खेलें संपन्न करवा ली जाएंगी और अक्तूबर महीने में राज्य स्तरीय खेलें इस मर्तबा मंडी जिला में करवाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App