जोगिंद्र शर्मा को धर्मपुर कालेज पीटीए की कमान

By: Aug 11th, 2019 12:20 am

धर्मपुर – राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य एचके ठाकुर ने की। इस बैठक के दौरान अभिभावक शिक्षक संघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से विभिन्न पदों पर पीटीए का गठन हुआ। इसमें जोगिंद्र शर्मा को तीसरी बार प्रधान चुना गया जबकि दिनेश ठाकुर को उपप्रधान, सचिव डा. बीएन कमल, सह-सचिव रमेश अत्री, सलाहाकार ललीत अत्री, कोषाध्यक्ष अंकुश सूद, प्रो. राजेश भट्ट को ऑडिटर, कार्यकारिणी सदस्य में रामलाल, पुनम, चंद्रवती, दीपिका, पुष्पा ठाकुर, रेणू बाला, निर्मल, भुवनेश्वरी, मिताली धरेला, दीपक शर्मा चुना गया। बैठक में प्राचार्य एचके ठाकुर ने कहा कि कालेज परिसर मे जल्द सेनेटरी नेपकिन मशीन व म्युजिकल उपकरण जल्द पीटीए फंड से खरीदे जाएंगे। वहीं,  उन्होंने विद्यार्थियों ने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि पीटीए बैठक मे अधिक से अधिक अभिभावक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए, ताकि महाविद्यालय में विकास कार्यों की चर्चा की जा सके। बैठक के माध्यम से कालेज व अभिभावकों के मध्य विचारों का आदान-प्रदान हो पाएगा। इस मौके पर पीटीए सचिव  रमेश अत्री ने नव नियुक्त कार्यकारिणी से निवेदन करते हुए कहा कि कालेज में बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करना होगा। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। इस अवसर पर कालेज के अनिता ठाकुर, रंजनी भारद्वाज, जगदेव शर्मा, सतीश ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App