झंडा रस्म के साथ जातर मेला शुरू

By: Aug 25th, 2019 12:29 am

घराटी परिवार के सदस्य ने किया शुभारंभ, 31 अगस्त तक चलेगा मेला

भरमौर -जनजातीय उपमंडल का प्रसिद्ध भरमौर जातर मेला शनिवार को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करने के साथ ही आरंभ हो गया है। घराटी परिवार से संबंध रखने वाले राजेश कुमार ने चौरासी परिसर स्थित देवदार के विशाल वृक्ष पर झंडा चढ़ा कर वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया। 31 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर चौरासी मंदिर परिसर में दुकानें भी सज गई हैं। और दूरदराज के क्षेत्रों से भी लोग मेले में उपस्थिति दर्ज करवा रहे है। अहम है कि ग्राम पंचायत भरमौर की ओर से यहां पर हर वर्ष जातर मेले का आयोजन किया जाता है। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहां पर मेले के आयोजन की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। लिहाजा शनिवार को ग्राम पंचायत प्रधान अजय शर्मा व सदस्यों समेत पूर्व कस्बे के बुजुर्गो ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। साथ ही देवताओं को नए कपड़े भी चढ़ाए।  ग्राम पंचायत प्रधान अजय शर्मा का कहना है कि आयोजन के तहत अलग-अलग दिन विभिन्न गांवों की ओर से चौरासी मंदिर में जातर लाई जाएगी। इस दौरान शाम के वक्त चौरासी परिसर में पारंपरिक डंडारस नृत्य का आयोजन भी स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा।  इसके अलावा वालीबाल, बैंडमिंटन और दंगल के मुकाबले भी करवाए जाएंगे। रोचक है कि भरमौर जातर मेला क्षेत्र की कला और संस्कृति के बजूद को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। पारंपरिक परिधानों लुआंचडी और चोला-डोरा में समूह में नाचते महिलाओं और पुरुषों का नजारा देखते ही बनता है। पंचायत प्रधान अजय शर्मा ने बताया कि मेले का आधिकारिक तौर पर समापन 31 अगस्त को होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App