झाड़माजरी में मांगों को लेकर डटे कामगार

By: Aug 5th, 2019 12:06 am

बरोटीवाला -औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित एप्टार उद्योग में कामगारों की क्रमिक हड़ताल रविवार को छठे दिन में प्रवेश कर गई है।  इस दौरान कामगारों ने भामसं के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मेलाराम चंदेल व राजू भारद्वाज के नेतृत्व में उद्योग के बाहर जमकर नारेबाजी की व उद्योग प्रबंधकों व श्रम विभाग के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला। कामगारों ने कहा कि आने वाली आठ अगस्त तक अगर कामगारों को न्याय नहीं मिला और कंपनी ने कामगारों को दोबारा काम पर नहीं लिया तो सभी कामगार आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे। भूख हड़ताल पर बैठे कामगारों में हेतराम, सतीश, दीप, दिनेश व अन्य ने बताया कि रविवार को उनको भूख हड़ताल पर बैठे छह दिन हो गए लेकिन श्रम विभाग व उद्योग प्रबंधकों ने कोई फैसला नहीं किया है। उपरोक्त कामगारों ने बताया कि शनिवार रात को हडताल पर बैठी ब्यासा देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसको कुछ कामगार उठाकर अस्पताल ले गए।  हड़ताल पर डटे कंपनी के अन्य कामगारों में रीता देवी, मोनिका देवी, मंजुलत्ता, बलविंंद्र, राकेश, हनिफ खान, खेमराज, हेमराज, संजीव कुमार, सिकंदर, मनोज कुमार, विक्रम, सतीश, सुभाष, देवेंद्र, विकास, ब्यासा देवी, तृप्ता देवी, सुनीता, सुमन लता, रीता, पूनम, अंजना, कान्ता, सीता, रजनी, बिक्की, दीप कुमार व अन्य कामगारों ने कोई कार्रवाई न होने पर रोष जताया है। भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मेलाराम चंदेल व राजू भारद्वाज ने कहा कि  भामसं कामगारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और किसी भी कीमत पर मजदूरों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उधर, श्रम अधिकारी मनीश करोल का कहना है कि प्रबंधकों व कामगारों के बीच चल रहे विवाद को लेकर आठ अगस्त को वार्ता रखी गई है। इस दौरान प्रबंधकों व कामगारों के बीच समझौता करवा दिया जाएगा तब तक सभी कामगार शांति बनाए रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App