टकारला सड़क पर नाला बना आफत

By: Aug 27th, 2019 12:12 am

 पानी भरने से दलदल में तबदील हो रहा रास्ता, वाहन चालकों को पेश आ रहीं दिक्कतें

चुरुडू -उपमंडल अंब के तहत पंचायत टकारला में पंचायत घर से दो से तीन सौ मीटर की दूरी पर सड़क के बीच से गुजरता नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बता दंे बारिश के कारण नाले में से पानी आ जाने से रास्ता बेहद ही दलदलनुमा तथा कीचड़युक्त हो गया है,  जिसमंे छोटे वाहनों के गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि में भी बारिश से रास्ता दलदल तथा कीचड़युक्त होने से एक कार वहीं फंस गई, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सुबह निकला गया। इस मार्ग से दिनभर सैकडों गाडि़यों के गुजरने के बाद भी विभाग का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं गया है तथा बारिश के बाद लोगों की समस्या जस से तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है की इस मात्र 20 मीटर रास्ते के कारण उन्हें हर मौसम में समस्या झेलनी पड़ती है। वहीं, अगर बारिश का मौसम न हो तब धूल के गुब्बार से लोगों को समस्या पेश आ रही है,  जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यह रास्ता गुग्गा चकसराय के लिए भी जाता है, जिसके कारण अब वहां चल रहे मेलों के कारण इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही और बढ़ गई है, जिससे उन वाहन चालकों भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें जिस जगह पर ये नाला गुजरता है ये टकारला तथा बेहड़-जसवां की पंचायत सीमा है तथा उक्त जगह बेहड़-जसवां पंचायत के तहत आती है। लोगों का कहना है की विभाग के द्वारा इस रास्ते की मुरम्मत न करना स्थानीय तथा इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं, इस रास्ते से सुबह स्कूली बच्चों को लेने जाने वाले वाहन चालकों का कहना है इस दलदलनुमा रास्ते के कारण उन्हें आए दिन परेशान होना पड़ता है। स्थानीय लोगो का कहना है की इस नाले की समस्या का जल्द से जल्द कोई स्थाई हल निकाल कर उन्हें राहत प्रदान की जाए। वहीं, इस बारे प्रधान प्रमोद कुमार का कहना है की अभी फौरी तौर पर जेसीबी लगाकर कुछ राहत देने का प्रयास किया गया है

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App