टीचर बनने को अब नया सिलेबस

By: Aug 6th, 2019 12:25 am

राष्ट्रीय पाठ्यक्रम पढ़ेंगे ढीएलएड करने वाले युवा, एसएसए ने तैयार किया प्लान

शिमला – हिमाचल प्रदेश में डीएलएड कर रहे हजारों छात्रों के लिए खास खबर है। अब राज्य के डाइट केंद्रों में शिक्षक की ट्रेनिंग कर रहे छात्रों के सिलेबस में इस सेशन से बदलाव किया जाएगा। शिक्षा विभाग अब एनआईओएस यानी कि नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूल का सिलेबस प्रदेश में डीएलएड छात्रों को पढ़ाएगा। अहम यह है कि डाइट केंद्रों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अब लेक्चरार ट्रेनिंग के समय एमबीडी और किसी भी तरह की हेल्प बुक का प्रयोग भी नहीं कर सकते। जानकारी के अनुसार इससे पहले डीएलएड पढ़ाने वाले शिक्षक एमबीडी या किसी हेल्प बुक का इस्तेमाल करते थे, यहां तक राज्य में हर साल शिक्षक बनने के लिए आने वाले छात्रों को कोई एक सिलेबस भी तय नहीं किया गया था। स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताबें या एचपी बोर्ड की किताबों से ही छात्रों को पढ़ाया जा रहा था। ऐसा पहली मर्तबा हो रहा है कि समग्र शिक्षा के तहत डाइट केंद्रों में किसी एक तय सिलेबस को पढ़ाने का फैसला लिया गया है। एमएचआरडी ने शिक्षकों की ट्रेनिंग में सुधार करने के निर्देश दिए थे। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड करने वाले युवाओं के एंट्रेंस टेस्ट ले लिए हैं। नवंबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद नया सेशन शुरू हो जाएगा।

ट्रेनिंग के बाद परफेक्ट बनेंगे छात्र

समग्र शिक्षा का दावा है कि इससे हजारों की संख्या में डीएलड करने वाले छात्रों की ट्रेनिंग में भी गुणवत्ता आएगी। वहीं शिक्षक की टे्रनिंग लेने वाले छात्र भी परफेक्ट बन पाएंगे। डीएलएड छात्रों को नया सिलेबस शुरू करने को लेकर इसी माह बैठक भी आयोजित की जा रही है। इस बैठक में सभी डाइट केंद्रों के वरिष्ठ लेक्चरर्ज के भी सुझाव लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App