डलहौजी में शहीदों को शत-शत नमन

By: Aug 16th, 2019 12:20 am

पंजपूला में स्वतंत्रता सेनानी सरदार अजीत सिंह की समाधि स्थल पर दी श्रद्धांजलि

डलहौजी -डलहौजी के पंजपूला में स्वतंत्रता सेनानी सरदार अजीत सिंह की समाधि स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कला एवं लेखक मंच डलहौजी की ओर से किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय एनएचपीसी बनीखेत रूपक जैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. कैप्टन जीएस ढिल्लो ने की। मुख्यातिथि का संस्था के अध्यक्ष एयरकोमोडोर अशोक महाजन व डा. कैप्टन जीएस ढिल्लो ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि सहित मौजूद वरिष्ठ नागरिकों व गणमान्य लोगों ने सरदार अजीत सिंह के समाधि स्थल पर समस्त शहीदों व वीर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए, जिसके उपरांत सभी गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यातिथि रूपक जैन ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि संस्था के माध्यम से देशभक्त सरदार अजीत सिंह के समाधि स्थल से देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिला। इस संस्था द्धारा साहित्य के साथ साथ आयोजित किए जाने वाले ऐसे कार्यक्त्रम आने वाली पीड़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस अवसर पर डीपीएस के विद्यार्थियों ने देशभक्ति समूहगान प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। मंच का संचालन संस्था के महासचिव बलदेव खोसला ने बखूबी किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया।  इस मौके पर पर एसडीएम डा. मुरारी लाल, जीएनपीएस के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी, एयरकोमोडोर वीरचक्र  एन चतरथ, हिलटाप स्कूल की निदेशक पूनम राय धवन, एसएमओ डा. विपिन ठाकुर व राजेंद्र राय सहित वायुसेना व थल सेना के अधिकारी व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App