डीवाई पाटिल स्कूल 53 मील में आजादी का जश्न

By: Aug 19th, 2019 12:18 am

कांगड़ा । डीवाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल कांगड़ा 53 मील में रविवार को बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा एवं माता कांता बतरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आगाज स्कूल परिसर में मुख्यातिथि ने तिरंगा फहराकर किया।  स्कूल के निदेशक आगम शर्मा ने बताया कि बच्चों में देशभक्ति की भावना होना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की गई थी। बच्चों में देशभक्ति की लौ को जलाए रखने के लिए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। स्कूल प्रिंसीपल राधिका नायर ने कहा कि आज हमने सैनिकों का कार्यक्रम मनाया है। बच्चों में संस्कार और देशभक्ति की भावना जागृत रहे इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है। हमने शहीदों के साथ-साथ सेवारत सैनिकों को भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान देने का प्रयास किया है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App