डोभी-17 मील में जाम हुआ आम

By: Aug 6th, 2019 12:15 am

बारिश के कारण कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना हुआ मुश्किल,लोग परेशान

मनाली -पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद अभी तक डोभी व 17 मील के पास जाम की स्थिति आम बनी हुई है। आए दिन अभी भी यहां सुबह व शाम के समय जाम आम हो चुका है। डोभी पुल के पास शाम के समय जाम लगने के चलते अभी भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां डोभी में नए पुल का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है। पुल के बनने के बाद कुछ हद तक जाम की स्थिति से निजात मिल पाएगी। वहीं, दूसरी ओर 17 मील के पास भी जाम आम  हो चुका है। खासतौर पर तेज बारिश होने पर यहां सड़क के दूसरी और कीचड़ के चलते दलदल बन जाने पर वाहन यहां दलदल के बीच फंस रहे है। वहीं, खराब होने के चलते जाम लगना आम हो चुका है। बारिश के दिनों में सबसे अधिक दिक्कत इस जगह पर झेलनी पड़ती है। हालांकि हाई-वे के कार्य में जुटी कंपनी ने पहाड़ी की और सुरक्षा दीवार भी दे रखी है। लेकिन फिर भी पानी आने के चलते यहां मलबा भी साथ आ रहा है। पानी के लिए निकासी की व्यवस्था न होने के चलते पानी जमीन की और रिस रहा है। जिस कारण से यहां दलदल की स्थिति बनी हुई है। अब तक अनेकों घटनाएं भी घट चुकी है। वहीं, रात के अंधेरे में अनेकों वाहन दलदल में फंस जाते है। हालांकि पिछले कुछ दिनों  हुई बारिश के बाद से रास्ता फिर से यहां खराब हो चुका है। विभाग की और से मौके पर जेसीबी मशीन भी रखी गई है। लेकिन बार बार रास्ता खराब होने पर लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। ऐसे में विभाग व हाई-वे का कार्य करने वाली कंपनी को चाहिए कि पानी की निकासी के लिए अगर जगह सही से बन जाए तो आने वाले समय में हमेशा के लिए यहां दल दल की दिक्कत दूर हो जाएगी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App