तस्करी के आरोपी चार दिन के रिमांड पर

By: Aug 16th, 2019 12:12 am

ऊना -ऊना थाना के अंतर्गत पेखूबेला में अवैध शराब मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को न्यायालय ने 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए है। जबकि मामले में ही पकड़े गए दो अन्य आरोपियों को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया। जहां पर विधायक के पीएसओ, चालक व शराब के आरोपी युवक को 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए। इसके अलावा इसी मामले में मंगलवार को हिरासत में लिए गए विधायक के निजी सचिव व एक अन्य आरोपी को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर  भेजा गया है। डीएसपी हैडर्क्वाटर अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर गहन छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि ऊना के पेखूबेला में एसआईयू टीम के दो सदस्यों द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन इस दौरान इन पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई। इसमें स्थानीय विधायक के पीएसओ, ड्राइवर व पीएस सहित कुछ अन्य व्यक्ति भी संलिप्त पाए गए। वहीं, पुलिस ने इसके अलावा मामले की छानबीन करते हुए विधायक के पीएसओ, ेपीए व चालक सहित कुल पंाच युवकों को हिरासत में लिया था। विधायक के स्टाफ की संलिप्तता होने के चलते मामला हाईप्रोफाइल बन गया। वहीं, भाजपा भी विधायक के खिलाफ सड़कों पर उतर आई थी। वहीं, पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए विधायक के पीएसओ को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, इस बारे में डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पेखूबेला शराब मामले में संलिप्त आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App