तीन बैडमिंटन खिलाडि़यों को सम्मान

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन ने नवाजे वरिष्ठ खिलाड़ी

ऊना – हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन और ऊना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने बुधवार को  ऊना में आयोजित एक समारोह में तीन वरिष्ठ खिलाडि़यों कबीर चौहान,  कर्नल राजकुमार और सुरेंद्र महाजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। इन वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाडि़यों को ऊना के जिलाधीश संदीप कुमार ने सम्मान प्रदान किए। संदीप कुमार ने इस मौके पर वरिष्ठ खिलाडि़यों द्वारा बैडमिंटन खेल में दी गई सेवाओं की सराहना की गई। उन्होंने खिलाडि़यों को सम्मानित करने के लिए हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा की भी सराहना की। हिमाचल बैडमिंटन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने इस मौके पर कहा कि बहुत जल्द हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन भी हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की तर्ज पर एक समानांतर व कामयाब संस्था के रूप में जानी जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ खिलाड़ी व चंडीगढ़ बैडमिंटन एसोएिसशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महाजन ने कहा कि हिमाचल के बैडमिंटन खिलाडि़यों को अब प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रदेश में ही बैडमिंटन का आधारभूत ढांचा काफी बेहतरीन हो गया है। कर्नल राजकुमार ने  कहा कि राजेंद्र शर्मा हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के ऐसे पहले महासचिव हैं, जिन्होंने पिछले 25 साल में पहली बार पूर्व बैडमिंटन खिलाडि़यों को सम्मानित करने के बारे में सोचा है। एसोसिएशन ने इस मौके पर चीफ रैफरी विश्वनाथ मनकोटिया को भी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश ठाकुर, चंद्र तुर्की, संजय कालिया, अशोक ठाकुर, अशोक आंगरा, दीपक कुमार और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App