तीन महीने में होगा आर्थिक सर्वेक्षण का काम

By: Aug 31st, 2019 12:12 am

उपायुक्त ने जिला के लोगों से की सहयोग की अपील, लोकमित्र केंद्रों कोे सौंपा आर्थिक गणना का काम

हमीरपुर –सातवीं आर्थिक गणना-2019 के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति की एक बैठक शुक्रवार को उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हुई। हरिकेश मीणा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सातवीं आर्थिक गणना-2019 का कार्य करवाया जा रहा है। इस बार सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा गणना का यह कार्य कॉमन सर्विस सेंटर (लोक मित्र केंद्रों) को सौंपा गया है तथा अर्थ एवं संख्या विभाग व राष्ट्रीय सांख्यिकीय विभाग निरीक्षण स्तर-दो का कार्य निभाएगा। हमीरपुर जिला में यह कार्य 29 अगस्त से शुरू किया जा चुका है और आगामी तीन माह में इसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवारों तथा प्रतिष्ठानों के आंकड़ों को पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे इस कायज़् को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रगणकों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार, महाप्रबंधक, उद्योग विजय चौधरी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विनोद गर्ग, एआरओ अशोक कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App