दिल्ली पुलिस की अवैध वसूली ने बढ़ाई टैंशन

By: Aug 26th, 2019 12:22 am

नारकंडा –पर्यटन नगरी नारकड़ा में रविवार को कोटगढ़ वैली ट्रांसपोर्टर कोओपरेटिव सोसाईटी ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता सोसाईटी के अध्यक्ष रचित भैक ने की। बैठक में सेब सीजन के दौरान ट्रांसपोर्टरों को होने वाली समस्याओं व मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि स्थानीय मंडियों के अलावा शिमला, चडीगढ़ व दिल्ली में गाडि़यों में सेब ले जाने पर समय पर अनलोडिंग नहीं होती है जिस कारण से गाडि़यां तीन चार दिनो तक बिना भाडे़ के मंडियों में खड़ी रहती है। वहीं दिल्ली में पाच नबर पुलिस द्वारा अवैध वसुली कर उन्हें लुटा जाता है और मंडी में गाड़ी वालों से डाला के नाम से प्रति पेटी पाच रूपए वसुले जाते है। ऐसे में ट्रक ऑपरेटर को दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है। ट्रक ऑपरेटरो ने कहा कि पुलिस, कमिशन एजेंट तथा मंडियो मे ट्रक ऑपरेटरों के साथ होने वाली अवैध वसूली के कारण मौजूदा भाड़ा र्प्याप्त नही है अगर सरकार व प्रशासन इस अवैध वसुली को रोकती है तो हम किराए मे कटोती कर सकते है नही तो सरकार किराए में इजाफा कर हम ट्रांसपोर्टर को राहत दे ताकि हम सूचारू रूप से बागवानो व किसानो को सेवा दे सके। सोसाईटी के अध्यक्ष रचित भैक ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर बैंको व निजी फाइनेंस कंपनियों से ट्रकों को फाइनेंस कराते है मौजूदा समय में गाडि़यों की ज्यादा कीमत व लोन पर ज्यादा ब्याज के कारण भारी भरकम मासिक किश्त अदा करनी पड़ती है। अवैध वसूली के कारण खर्चा बढ़ने से मौजूदा किराया दरों पर किश्त निकालना बड़ा मुश्किल काम है। बैठक में उपाध्यक्ष प्रविण ठाकुर, सचिव राज शर्मा, कोषाध्यक्ष निकेश चौहान, राकेश मेहता, दिनेश ग्रैक, सजू ठाकुर, आदेश चौहान, पवन चौहान, रजत चौहान, गोविद ठाकुर व हेप्पी चौहान मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App