दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री, सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, फैसला आज से ही लागू

By: Aug 1st, 2019 1:02 pm

 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल।राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने प्रति महीने 200 यूनिट तक बिजली बिल्कुल फ्री कर दी है। अगर आप महीने में 200 यूनिट बिजली खपत करते हैंं तो आपको बिल नहीं भरना होगा। यह फैसला आज ही से लागू कर दिया गया है। 

केजरीवाल ने बताया कि अगर कोई 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करता है तो उसे बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है। वहीं 201 यूनिट होने पर बिल देना होगा। 201 से 400 यूनिट तक आधी सब्सिडी मिलेगी। 

खपत कितना चार्ज क्या बदला
0-200 3 रुपये यूनिट बिल माफ
200-400 4.50 रुपये यूनिट 50 प्रतिशत सब्सिडी

 

200 से 400 के बीच खपत पर कितना चार्ज 
सरकार के फैसले के बाद कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि अगर 200 से एक यूनिट भी ज्यादा खपत हुई तो क्या होगा। मान लीजिए 300 यूनिट की खपत हो गई तो क्या होगा। इस स्थिति में 200 से बाद यानी 100 यूनिट पर आधा बिल लगेगा या फिर पूरी 300 यूनिट पर आधा होगा। ऐसे में आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने यहां पहले से लागू नीति पर ही अमल किया है। 2015 में यह नियम बना था कि 200 से ऊपर होने पर पूरे बिल का आधा आपको देना होगा। उदाहरण के तौर पर 300 यूनिट होने पर आपको 150 के पैसे देने होंगे। इसमें 200 यूनिट तक 3 रुपये और 100 यूनिट पर 4.40 के हिसाब से पैसे देने होंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App