दूसरे दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार

By: Aug 7th, 2019 12:18 am

कालेज के सरकारीकरण की मांग पर आयुर्वेदिक बीफार्मेसी छात्रों ने किया प्रदर्शन

जोगिंद्रनगर -आयुर्वेदिक बी फार्मेसी कालेज के विद्यार्थियों ने दूसरे दिन भी कालेज के सरकारीकरण व यहां चल रहे रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार किया व शहर में प्रदर्शन करते हुए उपमंडल अधिकारी (ना.) जोगिंद्रनगर अमित मेहरा को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं को हल करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि यहां पिछले लगभग 10 वषांर्र्े से चल रहे आयुर्वेदिक बी फार्मेसी कालेज को प्रदेश आयुर्वेद विभाग द्वारा सोसायटी के माध्यम से चलाया जा रहा है तथा जैसे-तैसे आयुर्वेदिक कालेज पपरोला से प्राध्यापकों का प्रबंध करके इस बी फार्मेसी कालेज में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। कहा जा रहा है कि यहां पर तैनात एक डाक्टर का स्थानांतरण कहीं और कर दिया गया, जबकि यहां पर तैनात एक मात्र चपरासी को भी बदल दिया गया है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि चपरासी के बदले जाने से अब महाविद्यालय के दरवाजे कौन खोलेगा। उधर, बी फार्मेसी कालेज के विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर भी खासे चिंतित हंै तथा उन्हांेने इसी को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार किया। इन विद्यार्थियों की मांग है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गत नौ दिसंबर को की गई इस कालेज के सरकारीकरण की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जाए व इसका सरकारीकरण किया जाए व यहां चल रहे रिक्त पदों को भरा जाए, ताकि दूरदराज व अन्य बाहरी प्रदेशों से आए इन विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App