दो दिन बाद छोड़ा हिरासत में लिया बेकसूर युवक

By: Aug 11th, 2019 12:15 am

सुंदरनगर -पंजाब के लुधियाना में हाल ही में वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाश को एक अवैध पिस्टल व 10 गोलियों सहित हिरासत में लिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पिस्टल हिमाचल के एक युवक से खरीदी गई थी। इस पर लुधियाना पुलिस के एएसआई गुरबक्श सिंह, हवलदार गुरजीत सिंह की टीम ने बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर निवासी एल्ड्रिन उर्फ एलडू पुत्र हरि सिंह को हिरासत में लिया। इसने पूछताछ में पिस्टल शिव कर्ण उर्फ शिवा पुत्र गिरधारी गांव फकरपुर जिला बाराबांकी यूपी, जो कि सुंदरनगर में सब्जी की दुकान में काम करता है, से खरीदने की बात कही थी। इस पर पंजाब पुलिस की टीम शिवा को सुंदरनगर की बीएसएल कालोनी से धर दबोच कर अपने साथ पंजाब ले गई थी, लेकिन उसे 2 दिन की पूछताछ उपरांत छोड़ दिया गया। छोड़े गए युवक शिवा ने बताया कि वह बेकसूर था और पुलिस ने जब एल्ड्रिन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने जानबूझकर उसका नाम फंसाया था, लेकिन दो दिन उपरांत युवक को छोड़े जाने व इस दौरान उसे पुलिस हिरासत में रखने, मेडिकल जांच न करवाने, जज के सामने पेश न करवाए जाने के चलते पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। उधर, कमल कांत थाना प्रभारी बीएसएल कालोनी का कहना है कि लुधियाना सदर पुलिस ने पिस्टल व गोलियों की बरामदगी के उपरांत कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें से एक को पूछताछ उपरांत छोड़े जाने की जानकारी मिली है। शीघ्र ही मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जाएगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App