दो हफ्ते के अंदर सौंपें कार्यभार और अकाउंट

By: Aug 7th, 2019 12:18 am

मंडी -एक्स सर्विस लीग मंडी की बैठक मंगलवार को चेयरमैन कर्नल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें लीग की जिला कार्यकारिणी के अलावा जोगिंद्रनगर, कोटली, सरकाघाट, बल्ह, पद्धर, चच्योट इकाइयों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी द्वारा नवनियुक्त कार्यकारिणी को अभी तक कार्यभार न सौंपे जाने का कड़ा संज्ञान लिया गया और प्रस्ताव पारित कर लीग के पूर्व महासचिव सूबेदार बहादुर सिंह को एक पत्र भेज कर सूचित किया गया कि दो हफ्ते के भीतर अपना कार्यभार व अकाउंट नई कार्यकारिणी के सुपुर्द किया जाए, ताकि लीग का कार्य आगे बढ़ाया जा सके। इस मौके पर जिला की सभी इकाइयों ने लीग की नई कार्यकारिणी का समर्थन किया। इसके अलावा बैठक में ईसीएचएस से संबंधित मुद्दे भी उठे, जिसमें बहुत से लोगों को अभी तक कार्य नहीं मिले हैं और न ही उन्हें ओटीपी नंबर मिला है। बहुत से लोगों को ओटीपी नंबर तो मिला है, लेकिन उन्हें ईसीएचएस कार्ड नहीं मिले हैं। इस मौके पर लीग ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाए जाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए साहसिक कदम करार दिया है। इस मौके पर लीग के महासचिव कैप्टन हेतराम शर्मा ने कहा कि जल्द ही लीग का जनरल हाउस बुलाया जाएगा, जिसमें जिला की सभी इकाइयों को आमंत्रित किया जाएगा और कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनरल हाउस में ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में कर्नल केके मल्होत्रा, कर्नल एमके मंडयाल, लीग के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह, कोषाध्यक्ष टेक चंद सहित मेजर ज्ञान चंद बरवाल, कैप्टन शेस राम, सूबेदार पूर्ण चंद, मोहन सिंह, धर्म चंद, सोहन लाल वर्मा, राजेश्वर ठाकुर, खेम सिंह, कश्मीर सिंह, जितेंद्र कुमार, केसर सिंह कटोच, एसपी परमार व घनश्याम ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App