नई योजना लाओ,  50 लाख की मदद पाओ

By: Aug 28th, 2019 12:30 am

आईआईटी मंडी अब स्टार्टअप के लिए 15 की जगह देगा 50 लाख की मदद

मंडी – अगर आपके पास बेहतरीन आइडिया है और इससे बतौर स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आपको 50 लाख रुपए तक की मदद आईआईटी मंडी का कैटालिस्ट उपलब्ध करवाएगा। यही नहीं, यदि स्टार्टअप आइडिया सिलेक्ट होता है तो आईआईटी मंडी में तीन माह तक रहने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही काम शुरू करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मदद मुहैया करवाई जाएगी। तीन महीने बाद यदि टीम यह साबित करने में सफल हो जाती कि यह प्रोजेक्ट कामयाब हो सकता है और वास्तविक है तो फिर उसे 50 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इससे पहले स्टार्टअप में आईआईटी मंडी के कैटालिस्ट कार्यक्रम के तहत 15 लाख रुपए तक की मदद मुहैया करवाई जाती थी। अगले पांच सालों में आईआईटी मंडी कैटालिस्ट स्टार्टअप पर दस करोड़ रुपए तक खर्च करेगा। नेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंटरप्रिन्योरशिप डिवेलपमेंट बोर्ड द्वारा सीड स्पोर्ट सिस्टम प्रोग्राम को मंजूरी मिलने के बाद यह राशि बढ़ाई गई है। बता दें कि आईआईटी मंडी पिछले तीन साल में तीन महीने के रेजिडेंशियल प्रोग्राम के तहत 30 स्टार्टअप को एक करोड़ रुपए की ग्रांट दे चुका है। इसमें स्टार्टअप के लिए तैयार प्रोटोटाइप यानि नमूने को बेहतर किया जाता है और इसमें आईआईटी मंडी तकनीकी सहायता भी मुहैया करवाता है। गौरतलब हो कि स्टार्टअप के तहत फंड से आप भी सहायता चाहते हैं तो आईआईटी मंडी कैटालिस्ट iitmandicatalyst.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा करना होगा। 14 व 15 सितंबर को वार्षिक फ्लैगशिप इवेंट हिमालयन स्टार्टअप ट्रैक-2019 के दौरान आयोजित किया जाएगा। इसमें बेहतरीन स्टार्टअप चयनित किए जाएंगे। कैटालिस्ट के तहत मिलने वाले स्टार्टअप फंड कोई भी पा सकता हैं, अगर उसके पास भी आइडिया है और उसे वह स्टार्टअप में तबदील करना चाहते हैं।

विदेशों में भी नाम

आईआईटी मंडी के कैटालिस्ट प्रोग्राम से वित्त पोषित हुए कई स्टार्टअप विदेश में भी डंका बजा चुके हैं। इसके अलावा कई ऐसे प्रोजेक्ट भी हैं, जिनसे कंपनी धरातल पर कार्य करना शुरू कर चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App