‘नई राहें नई मंजिलें’ से सजेगा करोल

By: Aug 24th, 2019 12:12 am

सोलन –पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर आने की बाट जोह रहा करोल पर्वत का जल्द कायाकल्प हो सकता है। इसे विकसित करने के लिए जिला पर्यटन विभाग ने ‘नई राहें नई मंजिलें’ योजना के तहत इसे टूरिस्ट स्पॉट बनाने की कवायद शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार करीब साढ़े सात हजार की ऊंचाई पर स्थित करोल पर्वत को संवारने के लिए पर्यटन विभाग ने  4.12 करोड़ रुपए की एक डीपीआर तैयार की है। इसे मंजूरी के लिए सरकार को भेजा है। डीपीआर पर यदि सरकार की मुहर लगती है तो जल्द ही करोल पर्वत के दर्शन दुनियां भर के सैलानी बड़ी आसानी से कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग ने गत वर्ष भी इसी योजना के तहत डीपीआर भेजी थी, लेकिन इस दौरान सरकार ने मंडी जिला के जंजैहली, कांगड़ा की बीर-बिलिंग तथा शिमला जिला की चांशल घाटी को संवारा गया है। इस दफा उम्मीद है कि सरकार इस पर मुहर लगा सकती है। डीपीआर के तहत विभाग यहां पहुंचने के लिए बेहतर सड़क सुविधा के साथ-साथ चोटी पर पर्यटन विभाग का एक होटल भी खोलेगी, ताकि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान की जा सके। दूसरी ओर करोब टिब्बा का इतिहास भी गजब का है। यहां एक गुफा है जिसका संबंध पांडवों से जुड़ा हुआ है। पांडव काल की यह गुफा विश्व की सबसे पुरानी व हिमालयी क्षेत्र की सबसे प्राचीनतम व लंबी गुफा मानी जाती है। इस गुफा के अंदर कई रहस्य छिपे हुए हैं, जिसका आजतक कोई पता नहीं लगा सका है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App