नड्डा ने कारगिल शहीद को दी श्रद्धांजलि

By: Aug 28th, 2019 12:02 am

अंबाला पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, शहादत को किया नमन

अंबाला – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी. नड्डा, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज, अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल व जिला प्रधान जगमोहन लाल कुमार ने सेक्टर-सात अंबाला शहर स्थित शहीद मेजर अमित आहुजा के घर जाकर जहां उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने उनकी माता संतोष आहुजा व भाई अतुल आहुजा का कुशलक्षेम भी पूछा। यहां पहुंचने पर विधायक असीम गोयल ने पुष्पगुच्छ देकर श्री नड्डा का अभिनंदन किया।

कौन हैं शहीद मेजर अमित आहुजा

उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध के दौरान 22 अगस्त 1999 को अंबाला शहर निवासी शहीद मेजर अमित आहुजा वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने मंगलवार को उनके आवास पर जाकर उनकी माता संतोष आहुजा, भाई अतुल आहुजा व उनकी धर्मपत्नी संगीता आहुजा से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। वहीं शहीद मेजर अमित आहुजा द्वारा देश के गौरव के लिए दी गई शहादत को नमन भी किया। उन्होंने इस मौके पर संतोष आहुजा को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित करने का भी काम किया। इस मौके पर जिला प्रधान कुरूक्षेत्र धर्मवीर मिर्जापुर, मंडल प्रधान अनुभव अग्रवाल, महामंत्री हितेष जैन, संजीव टोनी, रवि कुमार, एडवोकेट संदीप सचदेवा, अमन सूद, प्रीतम गिल, हितेंद्र चौधरी सहित भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App