ननखड़ी में नाटी पर जमकर झूमे लोग

By: Aug 25th, 2019 12:21 am

ननखड़ी –ननखड़ी के सदाबहार स्टेडियम मे ंचल रहे दो दिवसीय मेले का विधिवत समापन हो गया। क्षेत्रवासियों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देकर देवता साहिब पल्थान शोली ने पारंपरिक मेले का समापन किया। प्राचीनकाल से चले आ रहे इस मेले के दौरान स्थानीय व आसपास के विभिन्न तहसीलों से लोग यहां आते हैं। स्थानीय ननखड़ी तहसील के अलावा यहां पर जिला शिमला की विभिन्न तहसीलों से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व देवता पल्थान शोली का आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले के उपलक्ष्य में तहसील ननखड़ी में एक दिन का स्थानीय अवकाश भी मनाया जाता है। इस मेले की खास बात यह है कि इस दौरान गांव के कुछ लोग ऊंचाई वाले कडों में जाकर एक विशेष प्रजाति का फूल लाते हैं और लोगों द्वारा जो फूल कड़ों से लाए जाते हैं उन फूलों की एक सुंदर माला बनाकर देवता साहिब पल्थान को पहनाकर स्वागत किया जाता है। इसके अलावा इन्हीं फूलों को श्रद्धालुओं में भी बांटा जाता है। मेले के दोनों दिन सदाबहार स्टेडियम ननखड़ी में नाटियों का खूब दौर चलता है। मौसम साफ रहने से मनवारी वाले हलवाइयों की भी काफी संख्या रही तथा नाटी में भी दोपहर बाद शाम तक लोग झूमते नजर आए। देवता पल्थान कमेटी के प्रधान दर्शन दास ठाकुर, उपप्रधान रविंद्र गिरी तथा सचिव करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि दो दिन चलने वाले इस मेले का शुक्रवार शाम समापन हो गया। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि यह मेला सदियों से आयोजित किया जा रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार संवत एक में क्षेत्र में भांबू राम नामक राक्षस का खासा आतंक था। इलाके में लोग बहुत दुखी थे। इसके पश्चात ग्रामवासी पूनन वालों ने देवता पल्थान शोली से गुहार लगाई और भाबू राम को मार डाला। इसके बाद लोगों ने इलाके में राहत की सांस ली। इसी उपलक्ष्य में यह मेला ननखड़ी में सदियों से मनाया जाता है। मेले में लगभग आठ हजार लोगों की भीउ़ थी। इसके साथ-साथ पुलिस थाना ननखड़ी के एसएचओ ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारी भीड़ को देखते हुए और ननखड़ी बाजार में ट्रैफिक की आवाजाही के लिए पुलिस सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App