नबाही देवी मंदिर का गर्भगृह जर्जर

By: Aug 14th, 2019 12:12 am

छत से टपक रहा पानी, कमरों में भी आई दरारें कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

नबाही –उपमंडल सरकाघाट के प्राचीन शक्तिपीठ नबाही देवी मंदिर के  गर्भगृह की छत से पानी टपकने  से माथा टेकने आए भक्तों को काफी परेशानी हो रही है। मंदिर परिसर में बने राधाकृष्ण मंदिर के दान पात्र पर भी छत से पानी टपक रहा है। बता दें कि मंदिर परिसर में बने दो कमरों की स्थिति भी जर्जर हालत में है और कमरों में दरारें भी पड़ गई हैं, जिसके कारण ये कमरे कभी भी गिर सकते हैं। नबाही माता का मंदिर पिछले 12 सालों से प्रशासन की देख-रेख में है, लेकिन प्रशासन आज तक मंदिर के मुख्यद्वार में नबाही माता का साइन बोर्ड तक नहीं लगा सका है। मंदिर में सावन मास, नवरात्र और त्योहारों में हजारों लोग मंदिर में माथा टेकने आते हैं। हालांकि मंदिर अधिकारी तहसीलदार सरकाघाट द्वारा स्थानीय लोगों की समिति बनाई है, जो प्रशासन को समय-समय पर मंदिर में निर्माण कार्य करने, साज सज्जा, रंगरोगन करने व श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के सुझाव देती हैं, लेकिन किसी भी सदस्य का ध्यान मंदिर की छत तक न जाने से लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों विनोद कुमार, रामलाल, रमेश कुमार, नरेश कुमार, मनोहर लाल, राधेश्याम, भीम सिंह, हरिराम सहित अन्य लोगों ने मंदिर प्रशासन से गर्भगृह की छत और सैलाब आने वाले कमरों की तुरंत मरम्मत करने का अनुरोध किया है। वहीं, उपमंडल सरकाघाट के  प्राचीन  शक्तिपीठ नबाही देवी मंदिर में लाखों रुपए खर्च करके बनाए शौचालयों में काफी समय से ताला लटका है। शौचालय बंद रहने से मंदिर की स्वच्छता चरमरा गई है। इन शौचालयों का प्रयोग श्रद्धालु  करते है, लेकिन शौचालय बंद रहने से श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । श्रद्धालूओं को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस बारे मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार सरकाघाट दीनानाथ ने बताया कि उन्होंने अभी चार दिन पूर्व कार्यभार ग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंदिर का दौरा कर सारी स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App