नहीं बुझ रही दुनिया के फेफड़े में लगी आग

By: Aug 23rd, 2019 12:03 am

ब्राजीलिया – अमेजन के जंगलों में भयावह आग लगी है जो बुझने का नाम ही नहीं ले रही है। ब्राजील के अमेजन फॉरेस्ट को ‘दुनिया का फेफड़ा’ तक कहा जाता है, क्योंकि इसकी विस्तार बहुत बड़े भू-भाग पर है। यहां की हरियाली से पूरी दुनिया को 20 प्रतिशत आक्सीजन मिलती है। वैसे अमेजन में आग लगना कोई नई बात नहीं है, लेकिन करीब 15 दिनों से लगी इस बार की आग की भयावहता इतनी है कि आसपास के इलाकों के आसमान काले पड़ गए हैं। यही कारण है कि ट्विटर पर भी हैश प्रे फॉर एमेजोनस ट्रेंड करने लगा। लोग ट्विटर पर जंगल में लगी आग की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। ब्राजील की स्पेस एजेंसी दि नेशनल इंस्टीच्यूट फॉर स्पेश रिसर्च (आईएनपीई) के मुताबिक, इस वर्ष अमेजन में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं हुई हैं। एजेंसी ने कहा कि जनवरी से अगस्त के बीच करीब 73 हजार आग लगने की वारदात सामने आ चुकी है जो पूरे 2018 में 39,759 थी। इससे पहले 2013 में भी आग लगने की रिकार्ड घटनाएं हुई थीं। विशेषज्ञों का दावा है कि ब्राजील में जंगलों की कटाई के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। पर्यावरण कार्यकर्ता ताजा हालात के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को जिम्मेदार मानते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App