नादौन के तेलकड़ में जिंदा जलीं भेड़ें

By: Aug 6th, 2019 12:15 am

गोशाला में आग लगने से 50 हजार का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

हमीरपुर -उपमंडल नादौन के तहत तेलकड़ गांव में पशुशाला में बंधी पांच भेड़ें जिंदा जल गई। अचानक पशुशाला में सोमवार दोपहर को आग लग गई। जब तक कुछ समझ आता आग पूरी पशुशाला मंे फैल गई। बताया जा रहा कि पशुशाला के साथ रसोईघर था। इसमंे रखा गया गैस सिलेंडर भी आग के कारण फट गया। इसके बाद पूरी पशुशाला आग की चपेट में आ गई। पशुशाला के भीतर तीन भेड़ें बंधी हुई थीं। इनमें तीन बड़ी भेड़ें तथा दो भेड़ के बच्चे थे। आगजनी में गोशाला में रखी तूड़ी जलकर स्वाह हो गई। आगजनी में 50 हजार का नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार वर्धदीन निवासी गांव तेलकड़ तहसील नादौन जिला हमीरपुर की गोशाला में सोमवार दोपहर को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी गोशाला में फैल गई। शोर मचाने के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। हालांकि गोशाला में बंधी पांच भेड़ों को बाहर निकाल पाना संभव नहीं था। आग ने पूरी गोशाला को अपनी चपेट में ले रखा था। आग की चपेट में आने से पांचों मवेशी जिंदा जल गए। वहीं रसोईघर का गैस सिलेंडर भी आग की वजह से फट गया। पशुशाला में सूखी तूड़ी रखी हुई थी। तूड़ी के साथ ही लकड़ी जलकर राख हो गई। दोपहर करीब 11 बजे फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची सब जलकर राख हो चुका था। अग्निशमन केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आगजनी मंे परिवार को 50 हजार का नुकसान हुआ है। पशुशाला जलने से 35 हजार तथा पांच भेड़़ें जिंदा जलने से करीब 15 हजार का नुकसान हुआ है। इनमें दो भेड़ के बच्चे शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App