नालागढ़ में चार सड़कें अभी भी बंद

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

नालागढ़ – 18 अगस्त की मध्यरात्रि हुई मूसलाधार बारिश से मचे कोहराम के उपरांत 100 घंटे उपरांत भी लोनिवि के अधीन आने वाले चार मार्ग अभी भी अवरूद्ध पड़े हुए है। एचआरटीसी नालागढ़ डिपो की अभी भी दो बसें फंसी हुई है, जो भारी बारिश के बाद से वापिस डिपो में नहीं आ सकी है। इस मूसलाधार बारिश ने चारों ओर तबाही मचा दी थी और लोनिवि के अधीन आने वाले 30 मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए थे, वहीं एचआरटीसी की 30 बसें फंस गई थी। लोनिवि ने 26 मार्ग खोल दिए है और एचआरटीसी की 28 बसें वापस लौट आई है। लेकिन इन क्षेत्रों के हालात अभी भी सामान्य नहीं हुआ है, जहां मार्ग अवरूद्ध और यातायात व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार चार दिन बीत जाने के बाद भी कई मार्ग बहाल नहीं हो पाए है। इनमें कई मार्गों की पुलियां टूट गई है और कईयों पर ल्हासे आने व सड़कें दरकने के कारण यहां मार्गों को बहाल करने के लिए लोनिवि कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। इन मार्गों में माजरा दभोटा पुलियां टूटने से बंद पड़ा है, जबकि बद्दी शीतलपुर, पल्ली चनौबरी वैद्य का जोहड़ व लिंक रोड़ चुरंगल में ल्हासे व सड़कें दरकने से समस्या पेश आई है। एचआरटीसी नालागढ़ डिपो की नालागढ़ जयनगर वाया भिंयूखरी व नालागढ़ जयनगर वाया स्वारघाट को गई दो बसें फंसी हुई है, जो अभी तक निकल नहीं सकी है। लोनिवि नालागढ़ मंडल के एसडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि अधिकांश सड़कें खोल दी है, लेकिन चार मार्गों पर पुलियां टूटने, ल्हासे व सड़कें दरक जाने से यहां थोड़ी समस्या आई है, लेकिन विभाग यहां पूरी तरह से इन मार्गों को खोलने में जुटा हुआ है और मशीनरी यहां दिन रात काम कर रही है। एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के आरएम जोगिंद्र चौधरी ने कहा कि डिपो की जयनगर रूट पर गई दो बसें अभी तक मार्ग अवरूद्ध होने के कारण फंसी हुई है। उन्होंने बताया कि जहां तक मार्ग दुरुस्त व पक्के है, वहां तक बसें नियमित रूप से जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App