नालागढ़-रामशहर मार्ग रहा एक घंटा बंद

By: Aug 7th, 2019 12:19 am

नालागढ़ -सोमवार मध्यरात्रि से क्षेत्र में हुई जमकर बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। नालागढ़-रामशहर-शिमला मार्ग एक घंटे यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया। इस मार्ग पर सिलणु पुल के पास ल्हासा आने से यह मार्ग मंगलवार सुबह बंद हो गया। लोनिवि ने तुरंत यहां मशीनरी भेजकर एक घंटे के बाद यह मार्ग यातायात के लिए खोल दिया है। इस बार की अब तक की हुई बारिशों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है और लोनिवि के अधीन आने वाली सड़कों को खूब धोया है।  अब तक की बरसात से लोनिवि नालागढ़ मंडल को दो करोड़ 70 लाख का नुकसान वहन करना पड़ चुका है। हालांकि अभी बरसात का मौसम चला हुआ है और यदि बारिशों का ऐसा ही क्रम रहा तो नुकसान का यह आंकड़ा बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार उपमंडल में हो रही बारिशें लोनिवि को जमकर नुकसान पहंुचा रही है। विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है। सड़कों में मुख्य रूप से कल्वर्ट, रिटेनिंग वाल सहित ल्हासों व डंगों आदि के गिरने सहित क्षेत्र की सड़कें खूब धुली है। लोनिवि नालागढ़ मंडल के तहत तीन विस क्षेत्रों नालागढ़, दून व अर्की विस क्षेत्र की सड़कें आती है और इन सड़कों को करीब दस दिनों में ही दो करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। सड़कों को हुए ताजातरीन नुकसान के तहत बरोटीवाला गुनाई मार्ग को 18.50 लाख, शालाघाट अर्की कुनिहार बद्दी को 6.50 लाख, ठेडा जामन दा डोरा बुवासनी मार्ग को 4.50 लाख, गुरुमाजरा ढेला कासला मार्ग को दो लाख, लोदीमाजरा खरुणी कासला मार्ग को दो लाख, शिमला कुनिहार रामशहर नालागढ़ मार्ग को दो लाख, अंबवाला रतयोड़ रजवाहन सड़क को छह लाख, टिक्करी बोहरी अंब दा हार मार्ग को पांच लाख, मस्तानपुरा कोटला कुंडलू मार्ग को चार लाख, पल्ली चनौबरी वैद्य का जोहड़ को दो लाख, वैद्य का जोहड़ से सरौर मार्ग को भी 1.50 लाख, बगलैहड़ रजवाती मलैहणी मार्ग को दो लाख सहित अन्य सड़कों को नुकसान हुआ है। इन सड़कों में रोड़ क्रस्ट के साथ डंगे, रिटेनिंग वाल आदि गिरने से नुकसान पहुंचा है। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के एक्सईएन संजीव अग्निहोत्री ने कहा कि ताजातरीन हुई बारिशों से विभाग को करीब 58 लाख का नुकसान हुआ है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक हुई बारिश से विभाग को 2.70 करोड़ का नुकसान हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App