नाहन के ऐतिहासिक मियां मंदिर को खतरा,जगह-जगह पड़ी दरारें

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

नाहन  – सिरमौर जिला के नाहन की ऐतिहासिक धरोहर मियां मंदिर को खतरा पैदा हो गया है। मंदिर के विभिन्न हिस्सों में दरारें आ गई हैं तथा शहर के धार्मिक श्रद्धा से जुड़े लोग चिंतित हैं कि आखिरकार सिरमौर जिला की रियासतकालीन इस धरोहर को बचाने में सरकार व प्रशासन कब आगे आएगा। नाहन शहर के मध्य कुम्हार गली में एसडीएम नाहन के आवास के ठीक उपर स्थित भगवान परशुराम मंदिर जो कि मियां मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है का रखरखाव न तो प्रशासन कर रहा है न ही कोई संस्थाएं इसमें आगे आ रही हैं। आर्थिक तंगी के चलते हालत यह है कि यह ऐतिहासिक धरोहर कभी भी ताश के पत्तों की तरह बिखर सकती है। शहर के लोग व श्रद्धालु चिंतित हैं कि आखिरकार मियां मंदिर नाहन की रखवाली व रखरखाव कब दुरुस्त होगा। मंदिर के विभिन्न हिस्सों में बड़ी-बड़ी दरारें साफ देखी जा सकती हैं। गौर हो कि नाहन के कुम्हार गली में स्थित मियां मंदिर को सिरमौर रियासत के दौरान बनाया गया था। यह मंदिर नाहन शहर के मध्य लक्ष्मी नारायण मंदिर के बिलकुल विपरीत दूसरी चोटी पर स्थित है। मियां मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। यहां पर प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, परंतु यह कार्यक्रम भी बीच में मंदिर के उचित रखरखाव न होने के कारण बंद कर दिए जाते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उपमंडलाधिकारी नाहन का आवास ठीक मियां मंदिर के नीचे 10 कदम की दूरी पर स्थित है। ऐसे में इस बात पर भी सवाल उठता है कि आखिरकार प्रशासन ऐतिहासिक मियां मंदिर की अनदेखी क्यों कर रहा है।  उधर, इस संबंध में जब उपमंडलाधिकारी नाहन विवेक शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह सही है कि मियां मंदिर के आसपास की जमीन खिसकने के कारण मंदिर में दरारें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि तहसीलदार नाहन द्वारा मंदिर का निरीक्षण किया जा चुका है। एसडीएम ने बताया कि इस बारे में उपायुक्त सिरमौर को भी विस्तृत जानकारी दी जा चुकी है। पुरतत्त्व विभाग व भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से भी मंदिर के जीर्णोंद्वार को लेकर जो राशि मिलती है उससे भी मंदिर का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मियां मंदिर के संरक्षण को लेकर प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App