निकेश का ‘मणि दा दर्शन’ यू-ट्यूब पर

By: Aug 17th, 2019 12:07 am

धर्मशाला – देवभूमि हिमाचल के गद्दी समुदाय के ईष्ट देवता केलंग नाटी के बाद भगवान शिव की मणिमहेश यात्रा पर अधारित मणि दा दर्शन करना भजन से लोक गायक निकेश कुमार बड़जात्या भक्तों को झुमाएंगे। स्वतंत्रता दिवस एवं राखी पर्व के शुभअवसर पर धर्मशाला में शिव भजन ‘मणि दा दर्शन’ का विमोचन लोक गायक के यूट्यूब चैनल ‘अपणा चैनल’ में किया गया। इस दौरान भजन की समस्त टीम व धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच, धर्मशाला की टीम भी विशेष रूप से मौजूद रही। प्रदेश सहित देश भर में आस्था व श्रद्धा की प्रतिक मणिमहेश यात्रा का आगाज भी अगस्त से शुरू हो रहा है। इसी श्रद्धा के महापर्व को ध्यान में रखते हुए भगवान शिव शंकर के भजन मणि दा दर्शन करना में मणिमहेश यात्रा का फिल्माकंन किया गया है, साथ ही भजन में यात्रा और भोले की स्तुति की गई है। भजन के दृश्य भरमौर-मणिमहेश संग धौलाधार की पहाडि़यों व खूबसूरत गांव खनियारा के खड़ौता में फिल्माएं गए हैं। गीत में आवाज, निर्देशन व लेखन लोक गायक निकेश कुमार बड़जात्या ने ही किया है। जबकि म्युजिक बुल्ले शाह व विशाल पॉल और वीडियो निर्देशन विक्रम पॉल ने किया है। बता दें, इससे पहले भी निकेश की केलगं नाटी से प्रदेश भर में भक्तों को झूमा चुके हैं। गद्दी समुदाय के ईष्ट देवता केलंग नाटी को मात्र यूटयूब में ही 15 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। जबकि अन्य सोशल मीडिया साइट और कार्यक्रमों व धार्मिक समारोह में गीत को खूब सुनने और झूमने का आंनद भक्त उठा रहे हैं। इस मौके पर विनोद बरसैण, सतीश पुजारी, संजीव भरमौरी, रवि आर्य, अजय शर्मा, चंद्र, प्रमोद संदू, रोहित, राकेश व पॉल स्टूडियो के सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App