नुक्कड़ नाटक से ट्रैफिक नियम बताए

By: Aug 22nd, 2019 12:02 am

अंबाला में स्कूल के विद्यार्थियों ने की हेल्मेट पहनने की अपील

अंबाला – जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबाला विक्रम अग्रवाल के निर्देशानुसार सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दानिश गुप्ता ने जगाधरी गेट अंबाला शहर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बलदेव नगर, अंबाला के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक में सिगनल संबंधी नियमों, हेल्मेट संबंधी नियमों, नंबर प्लेट संबधी नियमों व ओवरलोडिंग संबंधी नियमों की जानकारी भी प्रदान की गई। इस मौके पर सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दानिश गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी बताया कि हर बुधवार व रविवार को गांव दुराना, नग्गल, पंजोखरा, मीठापुर, अधोया, साहा, बराड़ा,शहजादपुर व बड़ी बस्सी में कानूनी सहायता केंद्र स्थापित किए गए है। जहां बुधवार को पीएलवी घर-घर जाकर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं व रविवार को केंद्र पर पैनल अधिवक्ता कानूनी सलाह व सहायता प्रदान करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App