नौहराधार में ऐसी नौबत क्यों आ रही है?

By: Aug 2nd, 2019 1:39 pm

सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्रों में बनाई जाने वाले संपर्क मार्गों का बरसात में बुरा हाल है। इन पर गाडिय़ां तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। पर्याप्त बजट न मिलने से आधी अधूरी सड़कें जनता के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं कि नौहराधार-जौ का बाग संपर्क सड़क पर किस तरह से पिकअप को जबरदस्ती चढ़ाया जा रहा है। चढ़ाएं भी क्यों न, नकदी फसल मुख्य सड़क तक जो पहुंचानी है। तीन दिन बारिश से किसानों की फसलें खेतों में पड़ी हंै। नुकसान ज्यादा न हो, इसलिए जबरदस्ती यह खतरा उठाना पड़ रहा है। सरकार व प्रशासन को चाहिए कि वह किसानों-बागबानों की दिक्कत समझे और सड़कों की दशा सुधारे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App