पंजाब बंद पर कड़ी मुस्तैदी

By: Aug 13th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ – दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर तोड़े गए रविदास मंदिर को लेकर रविदास समुदाय की ओर से किए गए पंजाब बंद को लेकर व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। हालांकि इस बंद को लेकर पंजाब कांग्रेस ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है, पर पंजाब सरकार की ओर से सुबे में अमन और शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के प्रबंधों को कड़ा कर दिया गया है। रविदास समुदाय के लोगों की ओर से मंदिर को दोबारा बनाने की मांग की जा रही है। मंदिर को तोड़ने के विरोध और दोबारा बनाने की इस मांग को लेकर रविदास समुदाय के लोगों की ओर से धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहे।  पंजाब में कई स्थानों पर लोगों की और से सड़के जाम करके रोष प्रदर्शन किया गया। स्वतंत्रता दिवस को नजदीक होने और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने को लेकर पहले से मुस्तैद सुरक्षा तंत्र और सचेत कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में 13 अगस्त को पंजाब बंद करने की घोषणा की गई है। यह ऐलान पंजाब प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविंदर हिरा व साधु समाज के प्रधान संत सरवण दास महाराज ने किया था।  उन्होंने कहा कि पंजाब बंद का ऐलान करने से उनका मकसद केवल सरकार को समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होने तथा उनके संगठित होने का एहसास करवाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंद के दौरान पंजाब में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, संस्कार के लिए जाने वाले वाहन तथा मरीजों को लेकर जाने वाली सभी गाडि़यों को राहत रहेगी। इसके लिए समूचे समाज को इन वाहनों के अलावा अन्य जरूरी सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा पेश न करने के निर्देश दिए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App