पठानकोट एनएच पर 30 घंटे बाद दौड़ी ट्रैफिक

By: Aug 19th, 2019 12:22 am

नेशनल हाई-वे प्रबंधन से रास्ता खोल लोगों को दी राहत, जेसीबी से हटाया मलबा

चंबा -बारिश के कारण बंद पठानकोट एनएच को करीब 30 घंटों के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। रविवार सवेरे करीब नौ बजे पठानकोट एनएच पर वाहनों ने सरपट दौड़ना आरंभ कर दिया है। पठानकोट एनएच पर यातायात बहाल होने से चंबा जिला मुख्यालय का संपर्कदोबारा से शेष विश्व से जुड़ गया है।   शनिवार सवेरे परिहार, चेहली, देवीदेहरा व परेल में बारिश के कारण भू-स्ख्लन होने से पठानकोट एनएच पर सवेरे साढे़ पांच बजे के करीब वाहनों के पहिए थमकर रह गए थे। एनएच प्रबंध ने चेहली, देवीदेहरा व परेल में गिरे मलबे व पत्थरों को शनिवार को ही हटा दिया था। मगर परिहार के पास भू-स्ख्लन के लगातार जारी रहने से मार्ग पर यातायात बहाल करने में दिक्कतें आ रही थी। रविवार सवेरे बारिश का दौर थमते ही एनएच प्रबंधन ने लेबर व जेसीबी संग मार्ग पर यातायात बहाली के काम छेड़ते हुए तीन घंटों के भीतर ही मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया। मार्ग पर यातायात बहाल होने के बाद ही बीच राह में फंसे लोगों ने गंतव्य की राह पकड़ने के साथ ही राहत की सांस ली। उधर, एनएच मंडल चंबा के एक्सईएन राजेंद्र शेखडी ने बताया कि भारी बारिश के कारण बंद पठानकोट एनएच पर यातायात बहाल कर दिया गया है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App