पणीधार-दलियाड़ा सड़क बंद

By: Aug 31st, 2019 12:12 am

बरसात के चलते कई माह से ठप पड़ा मार्ग,लोगों-राहगीरों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें

सैंज -विकासखंड बंजार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चकुरठा में देवता बड़ा छमाहू की जन्मस्थली को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पिछले कई माह से ठप पड़े हुए हैं , लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क को बहाल करने के बजाय तमाशबीन बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दलियाड़ा गांव को जोड़ने के लिए विभाग ने दो सड़कों का निर्माण किया है जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई गाडा. दलियाडा सड़क  में विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर उक्त सड़क को रामभरोसे छोड़ रखा है। करीब दो किलोमीटर सड़क का निर्माण विभाग में दस वर्ष पूर्व करके देबता बड़ा छंमाहू की जन्मस्थली पर  दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को राहत प्रदान की थी लेकिन सड़क बनाने के बाद विभाग ने उक्त सड़क का रखरखाव रामभरोसे छोड़ दिया है। बता दें कि ग्राम पंचायत चकुरठा ने हाल ही में पणीधार-दलियाडा सड़क का निर्माण कार्य करके लोगों को सुविधा मुहैया करने का पूरा प्रयास किया है लेकिन अब भारी बरसात के कारण यह मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चकुरठा पंचायत के उपप्रधान बलवीर ठाकुर ने बताया कि वे पिछले कई अरसो से गाडा, दलियाडा, व पणीधार- दलियाडा सड़क को बहाल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन विभाग उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है जिस कारण सैकड़ों परिवारों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि अब थक हारे ग्रामीण खुद खूब पसीना बहा कर सड़कों को बहाल करने के लिए लगे हुए हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग सूचित करने पर भी मूकदर्शक बना हुआ है। पंचायत के युवा उपप्रधान ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है उन्होंने बताया कि अरबों की मालिक पीडब्ल्यूडी सड़क को बहाल करने में नाकाम साबित हो रही है जिस कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष पनप रहा है। स्थानीय ग्रामीण कृष्ण लाल शमा,र् चुन्नीलाल, परसराम, धर्म सिंह व  धंनवत ठाकुर आदि ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण लोगों के सेव व सब्जियां खेतों में सड़ रही है और विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सोया है उन्होंने बताया कि अगर विभाग कुंभकर्ण निंद्रा से नहीं जागा तो पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण विभाग का घेराव करने से भी अब गुरेज नहीं करेंगे।  देवता बड़ा छंमाहू की जन्मस्थली को  जोड़ने वाले संपर्क मार्ग विभाग की लापरवाही के कारण बंद पड़े हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App