परिवहन निगम को तीन लाख का नुकसान

By: Aug 5th, 2019 12:02 am

बारिश के चलते कई रूट रहे प्रभावित, रविवार को भी यात्रियों को नहीं मिली राहत

घुमारवीं –बिलासपुर में बारिश से हिमाचल पथ परिवहन निगम को करीब तीन लाख रुपए नुकसान पहुंचा है। बारिश से सड़कों बंद होने से निगम के भी काफी बस रूट प्रभावित हुए। इससे बसें निर्धारित रूटों तक नहीं पहुंच पाईं, जिससे हिमाचल पथ परिवहन निगम को लाखों रुपएं का नुकसान उठाना पड़ा। आलम यह है कि बीते शुक्रवार से बिगड़े हालात रविवार को भी पूरी तरह से सुधर नहीं पाए हैं।  रविवार को भी निगम के दो से तीन रूट प्रभावित रहे, जिनमें सरायघाटी व धनीपखर सहित अन्य बस रूट शामिल हैं। निगम के अधिकारियों का दावा है कि इन रूटों पर दो-तीन दिन धूप खिले रहने के बाद ही बसों को भेजा जा सकेगा, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला में बीते शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई थी। बारिश से सड़कें बंद रहने से बसों के काफी रूट प्रभावित हुए थे, जिसके बाद शनिवार व रविवार को धूप खिलने के बावजूद हालात सामान्य नहीं हुए। रविवार को निगम के कई रूटों पर बसें नहीं दौड़ पाई, जिसके कारण पिछले तीन दिनों में हिमाचल पथ परिवहन निगम को लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान का अनुमान है। बसों के गंतव्य स्थान तक नहीं पहंुच पाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी, जबकि निगम के अधिकारियों का दावा है कि रविवार शाम तक हालात पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे तथा रूटों पर बसों को भेज दिया जाएगा, जिससे लोगों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो। बिलासपुर जिला के दूरदराज इलाकों में बसे लोगों को आने-जाने के लिए बसें एकमात्र साधन है। ग्रामीण इलाकों में सर्पीली सड़कें होने के कारण बारिश के मौसम में इनकी हालत खराब हो जाती है। पानी की निकासी सही न होने के कारण सड़कों की हालत खस्ता हो जाती है। सड़कों पर पड़े गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे बारिश के मौसम में कई सड़कें तालाब का रूप धारण कर लेती है। मूसलाधार बारिश से सड़कों के डंगे गिर जाते हैं। पेड़ गिरकर सड़कों को बंद कर देते हैं। लैंड स्लाइडिंग होने से कई संपर्क सड़कें बंद हो जाती है, जिसके कारण लोगों की आने-जाने की सुविधा के लिए रूटों पर जाने वाली बसें भी गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच पाती, जिसके कारण ग्रामीण इलाकों के लोगों को बारिश के मौसम में बस सेवा प्रभावित होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिलासपुर जिला में बीते शुक्रवार को पड़ी झमाझम बारिश के कारण भी कई सड़क मार्ग बंद रहे, जिसके कारण इन सड़क मार्गों पर चलने वाली बसों के रूट बंद रहे। शुक्रवार से बिगड़े सड़कों के हालात रविवार तक भी पूरी तरह से सुधर नहीं पाए हैं। जिला में पड़ी बारिश से हिमाचल पथ परिवहन निगम को लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App