पहाड़ी दरकने से चंगर का संपर्क कटा

By: Aug 20th, 2019 12:19 am

नगरोटा में भू-स्खलन से कई सड़कें बंद, लोक निर्माण विभाग ने संभाला मोर्चा 

नगरोटा बगवां –लोक निर्माण विभाग के मंडल टांडा के अंतर्गत रविवार रात को हुई बारिश से  दोबारा लोक निर्माण विभाग को करोड़ों की चपत लगी है। नगरोटा बगवां उपमंडल के अधीन आने वाली सड़कें रविवार रात हुई बारिश के कारण हुए भू-स्खलन से पूरी तरह से बंद हो जाने से चगंर क्षेत्र का संपर्क कट गया है। विभाग के अधिशाषी अभियंता सुरेश वालिया ने बताया कि चंगर क्षेत्र की सड़कें सददू अकराना, कंडी थिल, कंडी दनोआ, ऐरला दनोआ व नगरोटा-जसौर सड़क जगह-जगह हुई लैंड स्लाइडिंग के कारण बंद हो गई हैं।  चंगर क्षेत्र में कंडी-रिड़़ी-लूहना संपर्क सड़क पर लगातार हो रहे भू-स्खलन ने विभाग को भी सकते में डाल दिया है, जहां काम करने में भी दिक्कत आ रही है ।  श्री वालिया के अनुसार विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इन सड़कों को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं तथा  जल्द ही इन सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा ।  इससे पहले बरसात की भेंट चढ़ी विधानसभा क्षेत्र की कुल 22 संपर्क सड़कों ने विभाग को करीब पौने दो करोड़ की चपत लगाई हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App