पागल नाला में मलबा लारजी सैंज सड़क मार्ग ठप

By: Aug 18th, 2019 12:18 am

 बच्चों ने पैसे देकर खुलवाया रास्ता

सैंज –जिला की सैंज उपतहसील को  जिला मुख्यालय से जोड़ने बाला लारजी-सैंज मार्ग शुक्रवार रात को फिर से बंद हुआ। बहुचर्चित पागल नाला रात करीब दो बजे मलबे से भर गया, जिससे रास्ता करीब छह घंटे बंद रहा। सड़क बंद होने से शनिवार सुबह लगभग चार बजे से ही सड़क के दोनों ओर गाडि़यों की कतार लग गई। घाटी की पंद्रह पंचायतों को जोड़ने वाली लारजी-सैंज सड़क के बंद होने से घाटी के किसान-बागबान रोजाना परेशान हो रहे हैं। उधर,  शनिवार सुबह जहां अपने उत्पाद को मंडियों के लिए ले जा रहे किसानों की गाडि़यां फंसी रहीं।  सैंज से मनाली जा रहे करीब बीस बच्चे यातायात बाधित होने से तलाड़ा गांव के साथ लगते पागल नाला में फंस गए। मनाली जा रहे धनंजय शर्मा, छेरिंग, लाकपा, हेमंत, पासंग व नुमो ने कहा कि वे सभी अपने साथियों के साथ मनाली में आए धर्मगुरु दलाईलामा से आशीर्वाद लेने जा रहे थे, लेकिन पागल नाला में सड़क बाधित होने से उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन डेढ़ घंटा बीतने पर भी जब कोई हल न निकला तो सभी लड़के-लड़कियों ने जेब से पैसे इकट्ठे करके मशीन हायर की और अपने खर्चे पर सड़क खोली। उधर, डीसी चंदेल, सहायक अभियंता

लोक निर्माण विभाग

लारजी ने कहा कि पागलनाला में आ रहे मलबे को लगातार हटाया जा रहा है। शुक्रवार रात को भी 11 बजे सड़क बहाल की गई थी, लेकिन देर रात को कुछ समय के लिए सड़क बंद रही, जबकि सुबह से इसी स्थान पर एक मशीन रखी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App