पीएसीएफसी में स्वतंत्रता दिवस की धूम

By: Aug 16th, 2019 12:21 am

बिलासपुर के संस्थान में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा समां, प्रतियोगिताओं का भी चला दौर

बिलासपुर -प्रोफेशनल अकादमी ऑफ  कम्प्यूटर एंड फाइनांस कॉमर्स (पीएसीएफसी) सेंटर घुमारवीं में स्वतत्रंता दिवस व रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों ने अपनी कला की छठा बिखेरी। स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के मौके पर संस्थान में मिठाइयां आदि वितरित कर छात्रों को इस पर्व की बधाई दी गई। छात्रों को अपनी संस्कृति और सभ्यता के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीएसीएफसी संस्थान के एमडी भानु पराशर व घुमारवीं सेंटर के मैनेजर निशांत राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। एमडी भानु पराशर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के बाद ही हमें इस महान दिवस को मनाने का अवसर मिला है, जिस पर पूरे देशवासियों को गर्व है। इस दौरान नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भी भानु पराशर ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता व कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश भक्ति पर कविता गायन और निबंध लेखन में देवभूमि हिमाचल के वीर सपूतों के बलिदान पर आधारित विषय रखे गए थे। इस प्रतियोगिता में संस्थान की छात्रा पूजा, साधना, काजल, अभिषेक, सुदर्शन, प्रोमिला, रवीना, शीतल, बंदना, प्रियंका, व नेहा विजेता रहीं। सभी विजेता छात्रों को एमडी ने सम्मानित किया गया। पीएसीएफसी संस्थान के एमडी भानु पराशर ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि विद्यार्थी देश आजादी और अपनी संस्कृति के प्रति आयोजित किए गए कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और अपने राज्य एवं राष्ट्र के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य है विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास वाली शिक्षा प्रदान करना है। संस्थान के सभी सेंटरों में हर पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इन समारोहों में प्रत्येक छात्र की सहभागिता को भी सुनिश्चित बनाया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App