पीओके पर खौफजदा पाक

By: Aug 16th, 2019 12:08 am

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को सता रहा कार्रवाई का डर, दी गीदड़भभकी

मुजफ्फराबाद – जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और सूबे का दो केंद्रशासित प्रदेशों के तौर पर पुनर्गठन के बाद से ही पाकिस्तान भारत के इस आंतरिक मामले को लेकर दुनिया भर में रोना रो रहा है। अपनी पैंतरेबाजियों को नाकाम होते देख उसने युद्ध का हौवा खड़ा करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीओके की विधानसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान में जंग छिड़ती है तो विश्व समुदाय जिम्मेदार होगा। एक तरफ तो पाकिस्तान खौफजदा है और उसे डर सता रहा है कि भारत उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन दूसरी तरफ वह भारत को युद्ध की भी धमकी दे रहा है। इमरान ने आगे कहा कि हमें सूचना मिली है। पाकिस्तानी फौज को पूरी तरह पता है कि भारत ने प्लान बनाया हुआ है, आजाद कश्मीर (पीओके) में ऐक्शन लेने का। जिस तरह पुलवामा के बाद इन्होंने बालाकोट में ऐक्शन लिया था, हमें जो इन्फार्मेशन है, उससे भी ज्यादा खौफनाक प्रोग्राम बनाया हुआ है। मैं नरेंद्र मोदी को यहां से पैगाम देता हूं कि आप ऐक्शन लें, आपकी ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। पाकिस्तानी फौज तैयार है। सारी कौम तैयार है। जो आप करेंगे आपका मुकाबला करेंगे, आखिर तक जाएंगे। इमरान ने जहां यह कहा कि पाकिस्तान अपने ऊपर किसी भी कार्रवाई का उससे भी ज्यादा ताकत से जवाब देगा, वहीं पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने कहा कि कश्मीर के लिए पाकिस्तानी सेना किसी भी हद तक जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन न मिलने से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच जंग हुई तो इसके लिए दुनिया जिम्मेदार होगी। दरअसल, पाकिस्तान को अब पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के हाथ से जाने का डर सता रहा है। इमरान ने कहा कि हमारी फौज तैयार है और भारत को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।  कश्मीर पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने सामरिक भूल की है। इमरान खान ने कहा कि यह जो नरेंद्र मोदी ने कार्ड खेला है, यह उस विचारधारा (आरएसएस) का एकफाइनल हिस्सा था। जो कश्मीर में कदम उठाया गया, हम सबको खौफ है कि जब कर्फ्यू उठेगा तो क्या चीजें पता चलेंगी। क्या जरूरत थी, पहले फौज भेजो, फिर पर्यटकों को निकाल दो। यह क्या करने जा रहे हैं। मैं समझता हूं कि यह नरेंद्र मोदी ने स्ट्रैटिजिक ब्लंडर खेला है। अपना आखिरी कार्ड खेला है। यह भाजपा व मोदी को बहुत भारी पड़ेगा।

पाक राष्ट्रपति बोले जेहाद से देंगे जवाब

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि हम जंग नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर भारत युद्ध करता है तो उनके पास जेहाद और मुकाबला करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। पूरी दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों के साथ खड़ा है और उनका हरदम साथ देने को तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App